Pages

Tuesday, December 24, 2024

ग्राम पंचायतों में शौचालयों की बदहाली पर डीएम ने जताई नाराजगी

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डीएम समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत के कार्यो की प्रगति ठीक न पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने एवं शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। जिला कोषाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में आवंटित बजट सहित अन्य की जांच कर आख्या समिति को प्रेषित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन लोगों ने शौचालय के लिए आवेदन किया है, उनका सत्यापन कराकर बनवाए। साथ ही प्रथम किस्त में अवमुक्त शौचालयों की संख्या की जिओ ट्रैकिंग कराए। ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर ने कहा कि बहुत सी ग्राम पंचायतों में शौचालय नहीं बना है। इस पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत मानिकपुर को निर्देशित किया कि जो पात्रों का सत्यापन कराकर शौचालय बनवाएं। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत बची हुई अवशेष धनराशि जल्द की कार्य करा लें। समय पूर्ण होने के बाद कोई धनराशि नहीं मिलेगी। कहा कि वर्मी कंपोस्ट पिट के


बारे में सभी को जानकारी देते हुए ट्रेनिंग दी जाए। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि यह कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलाया जा रहा है। इसमें कचरा ढोने वाली गाडियों से लाए जाने वाले सूखे एवं गीला कचरे को इकट्ठा कर उसकी खाद तैयार की जाती है। उन्होंने डीसीएनआरएलएम व डीसी मनरेगा को निरीक्षण कर आख्या प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। सभी कंसलटिंग इंजीनियर को निर्देशित किया कि बनाए गए आरसीसी पीटों की गुणवत्ता की जांच करें, इसमें कमी पाए जाने पर सम्बन्धित कर कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा ने कहा कि हर ब्लॉक में एक मॉडल ग्राम बनाया जाए। बड़ी ग्राम पंचायतों में कचरा उठाने के लिए गाड़ी खरीदने का प्रावधान है। जिसे गांव में चलाकर कचरा एकत्रित करने के साथ लोगों को जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह सहित एडीओ पंचायत, कंसलटिंग इंजीनियर आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment