Pages

Tuesday, December 24, 2024

नहर कटने से फसल जलमग्न, फसल को नुकसान

किसानों में विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा विकास खंड के अंतर्गत चक रसूलाबाद में नहर कटने से 60 से 70 बीघा आलू, गेहूं की फसल जलमग्न हो गई जिससे किसानों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ा। सोमवार को रात एक बजे ग्राम चक रसूलाबाद के समीप नहर कटने से ग्रामवासियों की 60 से 70 बीघा गेहूं, आलू की फसल जल मग्न हो गई जिससे

नहर कटने से जलमग्न फसल का दृश्य।

किसानों को भारी नुकसान हुआ। नहर कटने से चक रसूलाबाद निवासी सदाशिव, नीरज, सुरेश, किशनपाल पासवान समेत कई किसानों की फसलों में पानी भर गया। देर रात खेतों की रखवाली कर रहे किसान खेतों में पानी भरा देख दंग रह गए। सुबह फसल को देख किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश फैल गया। किसानों ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। किसानों का आरोप कि नहर पटरी की बिना मरम्मत व सिल्ट सफाई के ही पानी छोड़ दिया गया है।


No comments:

Post a Comment