Pages

Sunday, December 22, 2024

जन जागरूकता को विद्यालयों में ड्राइंग प्रतियोगिता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में पानी की समस्या को लेकर जल जीवन मिशन (हर घर जल) के तहत डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में रामनगर ब्लाक में जन जागरूकता व स्वच्छता अभियान के तहत अधिशासी अभियंता जल निगम ने आईईसी गतिविधियों का कार्य मेसर्स अंबर प्रेस द्वारा राजस्व ग्राम तीरमऊ, बरुआ मुस्तकिल अतरसुई, सिरावल माफी, बांधी, देऊंधा, लिधौरा बरेठी, भंभेट मुस्तकिल, नादिन कुर्मियां, रगौली मुस्तकिल, छीबों, रेरुआ व पहाड़ी में कार्यक्रम हुए। जहां अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन में जो पानी दिया जा रहा है, उसका उपयोग पीने को करें। उन्होंने बताया कि समय-समय पर पानी को प्यूरिफाई किया जाता है।

 ड्राइंग प्रतियोगिता में मौजूद बच्चे।

इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। ग्रामीणों को जन जागरूक कर विद्यालयों में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र व सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पौष्टिक आहार एवं पोषण में अच्छी गुणवत्ता तथा पेयजल के महत्व, स्वास्थ्य प्रभावी, दूषित जल व जल जनित रोगों से होने वाली बीमारियों से बचाव व सुरक्षित प्रचलन को जानकारी दी। इस मौके पर रामनगर के अवर अभियन्ता हरिकेश निरीक्षण किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार छात्र-छात्राओं में वितरित किये गये।


No comments:

Post a Comment