Pages

Sunday, December 22, 2024

डीएम-एसपी ने यूपीपीसीएस परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जिले में चल रही प्रथम  पाली की राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2024 के परीक्षा केन्द्र चित्रकूट इंटर कालेज, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर व श्रीरामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण कर सकुशल सम्पन्न कराने को सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को डीएम-एसपी ने यूपीपीसीएस की प्रथम पाली व द्वितीय पाली का निरीक्षण कर जिला प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक के साथ सुरक्षा बल परीक्षा को

 निरीक्षण करते डीएम-एसपी।

सकुशल संपन्न कराया। जिले में कुल 4032 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 1898 छात्र हाजिर व 2134 छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में  1881 छात्र हाजिर व 2151 छात्र अनुपस्थित मिले। परीक्षा केन्द्रों पर लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने को निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, सीओ मऊ यामीन अहमद, सीओ सिटी राजकमल, चैकी प्रभारी सीतापुर, पुलिस केन्द्र प्रभारी व पीआरओ प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने चित्रकूट इंटर कॉलेज व श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


No comments:

Post a Comment