109 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर
कथा शुभारंभ के पूर्व कल निकाली जाएगी भव्य कलशयात्रा
बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील के सिंधनकला गांव में 109 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं। आयोजक श्री श्री 108 नरोत्तम दास त्यागी महाराज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने दो सैकड़ा स्वयंसेवी भक्तों के साथ जुटे हुए हैं। आगामी 7 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा सिंधनकला से प्रारंभ होकर पैलानी डेरा, जसपुरा ,कानाखेड़ा और बारा गलौली यमुना नदी तक पहुंचेगी। मथुरा वृंदावन के संतो द्वारा खेल प्रदर्शन किया जाएगा तथा 8 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक प्रीति रामायणी नई दिल्ली और डॉक्टर देवी प्रसाद त्रिपाठी कानपुर के द्वारा राम कथा का बखान करेंगे। 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मथुरा वृंदावन से आई रासलीला का आयोजन होगा। 12 दिसंबर को निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। 14 दिसंबर को अनिल जादूगर का प्रदर्शन हुआ होगा। 15 दिसंबर को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट
109 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला |
अतिथि के रूप में योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री रहेंगे। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री राम नारायण दास त्यागी जी महाराज साकेत बिहारी चित्रकूट तथा उपाध्यक्ष के रूप में राघव दास त्यागी जी महाराज रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन आलोक दास महाराज जी करेंगे। वही कार्यक्रम आयोजक नरोत्तम दास त्यागी जी महाराज ने बताया कि इस 109 कुंडली श्री राम महायज्ञ में ज्योतिष पीठाधीश्वर 1008 जगतगुरु शंकराचार्य मुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव और बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी भी शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिंधनकला के स्वयंसेवियों में प्रकाश सेंगर, उमेश चंदेल, महेश द्विवेदी, सिंधन कला मैयादीन सिंह समेत सैकड़ो स्वयंसेवी भी जुटे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment