Pages

Sunday, December 22, 2024

लक्ष्मीबाई हंटर्स टीम ने जीता क्रिकेट मैच

बांदा, के एस दुबे । राइफल क्लब ग्राउंड में वीरांगना चैलेंज कप कैनवास बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। रविवार को आयोजित क्रिकेट मैच में असगरी बेगम स्ट्राइकर्स और रानी लक्ष्मीबाई हंटर्स टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें असगरी बेगम स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। इस टीम के खिलाड़ी 12.5 ओवर में 101 रन बनाकर आलआउट हो गई। पूरे 15 ओवर भी टीम के खिलाड़ी नहीं खेल

मैच में शॉट लगाता बल्लेबाज।

पाए। अंतराल के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंटर्स टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त करते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच हंटर्स टीम के खिलाड़ी शिवम रहे। रानी लक्ष्मी बाई हंटर्स टीम में गेंदबाजी करते हुए शिवम ठाकुर ने 2 आवेर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके। मैच में अंपायर की भूमिका मनोज रैकवार, इशरत खान, अनिल, बिट्टू ने निभाई। स्कोरर आदिल रहे। इस दौरान विकल्प शर्मा, राजेंद्र अवस्थी, रवि प्रकाश धुरिया, खुर्शीद खान, रेहान खान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment