Pages

Sunday, December 22, 2024

ईमानदारी और निष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें पदाधिकारी

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद जिलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

कार्यालय में पदाधिकारियों का मनोनयन करते हुए सौंपी गईं जिम्मेदारियां

बांदा, के एस दुबे । सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। पार्टी के हित में काम करें और पार्टी की नीतियों और रीतियों से जनमानस को अवगत कराएं। कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ उसके कार्यकर्ता ही होते हैं। उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, उसे निभाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करें। तिंदवारी रोड स्थित गंगानगर में आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह पटेल, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीताराम द्विवेदी और प्रदेश सचिव सोशल मीडिया प्रभारी पंकज

पार्टी कार्यालय में मौजूद मनोनीत किए गए पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष।

सिन्हा ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यालय में ही होगी। उद्घटन किया। बाबा आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों का मनोयनय किया। इसमें रमाशंकर गुप्ता नगर अध्यक्ष, विकास कुशवाहा नगर अध्यक्ष ओरन, यशवन्त राय नगर अध्यक्ष बबेरू, विक्रम जिला उपाध्यक्ष, देव प्रकाश छात्र संघ जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार वर्मा महासचिव नगर अतर्रा, अनिल राजपूत नगर महासचिव बांदा, राजेश साहू यूथ विंग जिला महासचिव, सुरेश कुमार एससीएसटी जिला महासचिव, राजू आर्या छात्र संघ जिला महासचिव, गोपेन्द्र नारायण नगर उपाध्यक्ष बांदा, राजा आजाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता सचिव जिला कार्यकारिणी, राजकुमार सविता नगर सचिव, अरविंद विश्वकर्मा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला सचिव, अमित कुमार छात्रसंघ जिला सचिव, अनुराग गुप्ता सदस्य नगर कार्यकारिणी, लवलेश कुमार बबेरू नगर सचिव और संतोष कुमार को सदस्य जिला कार्यकारिणी मनोनीत किया गया। बैठक मे संतोष गुप्ता, अमित कुशवाहा, राममिलन कोटार्य, विनय गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment