Pages

Sunday, December 15, 2024

विद्यालय की भूमि पर कालोनी निर्माण रोकने की मांग

श्रीराम प्रसाद आदर्श विद्या मंदिर के अध्यक्ष/प्रबंधक ने एसपी को दिया शिकायती पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर तहसील के ग्राम मिट्ठनपुर खुराना स्थित श्रीराम प्रसाद आदर्श विद्या मंदिर की भूमि पर तत्कालीन प्रबंधक द्वारा कालोनी निर्माण किए जाने की शिकायत अध्यक्ष/प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में विद्यालय के अध्यक्ष/प्रबंधक रंजीत प्रसाद ने बताया कि विद्यालय की निधि से तत्कालीन प्रबंधक रामादेवी को प्रबंधक प्रदर्शित करते हुए एक प्लाट क्रय किया गया था। जिसकी रजिस्ट्री 20 अप्रैल 2010 को हुई थी लेकिन कुछ समय पश्चात तत्कालीन प्रबंधक के स्थान पर उसको प्रबंधक व अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। बैनामा तहरीर करते समय रामा देवी प्रबंधक रहीं। जिससे बैनामे में उनका नाम दर्ज है। इस आधार पर सरकार से प्राप्त धन से कॉलोनी का निर्माण कर रही है। अगर कॉलोनी का निर्माण कर लिया तो विद्यालय को अपूर्णीय क्षति होगी। तत्कालीन प्रबंधक रामादेवी को

विद्यालय की भूमि पर हो रहे कालोनी निर्माण का दृश्य।

जबरन निर्माण करने से रोका जाना जरूरी है। रंजीत ने आरोप लगाया कि विद्यालय की जमीन पर रामादेवी को प्राप्त सरकारी कॉलोनी का निर्माण करने से विद्यालय का निर्माण बाधित होगा क्योंकि विद्यालय की जमीन पर विद्यालय के ही कमरे या फिर विद्यालय के प्रयोग हेतु कोई अन्य जैसे लाइब्रेरी, स्टोर रूम बनवाया जा सकता है। रंजीत प्रसाद ने उक्त निर्माण को रोकने के लिए गुहार लगाई और सक्षम अधिकारियों को भी मीडिया के माध्यम से बताया कि जांच करवा कर कार्रवाई की जाए। मीडिया से रूबरू होते हुए प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को बुलाकर बैठक कर लिया जाए और अगर प्रबंध समिति के सदस्य आम राय से इस जमीन पर निर्माण की अनुमति देते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बिना प्रबंध समिति के सदस्यों के विचार विमर्श से कोई भी निर्माण कार्य होता है तो वह गलत होगा लिहाजा उसे रोका जाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment