Pages

Sunday, December 15, 2024

हास्पिटल के वार्षिकोत्सव पर किया भंडारा

आने-जाने वाले लोगों को बांटा प्रसाद

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के राधानगर पुराना शिव मंदिर के सामने श्री धूनी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के वार्षिकोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अस्पताल संचालक डॉक्टर रघुनाथ ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को भंडारे में प्रसाद वितरित किया। बड़ी संख्या में आने जाने वाले लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

आमजन को भण्डारे का प्रसाद वितरित करते हास्पिटल संचालक।

डॉक्टर रघुनाथ ने कहा कि उनकी कोशिश है कि श्री धूनी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में तमाम गरीब, जरूरतमंद लोगों की वह निस्वार्थ भावना से सेवा करते रहे। इसी क्रम में हॉस्पिटल का वार्षिकोत्सव एवं अनंत सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर यह भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉक्टर आदित्य सिंह, ओंकार नाथ सिंह, अशोक गुप्ता,श्यामू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment