Pages

Sunday, December 29, 2024

पंचायतीराज निदेशक ने किया कालिंजर दुर्ग का भ्रमण

महलों की वास्तुकला को देखकर गदगद हुए

नरैनी, के एस दुबे । पंचायती राज निदेशक ने कालिंजर किला का भ्रमण कर खूब सेल्फी ली। भगवान नीलकंठेश्वर का विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए जलाभिषेक किया। इस दौरान अधिकारीगण भी मौजूद रहे। प्रदेश सरकार के पंचायती राज निदेशक अटल कुमार राय शुक्रवार शाम कालिंजर पहुचे। वहां कटरा स्थित लोक निर्माण विभाग के

कालिंजर दुर्ग में भ्रमण करते अटल कुमार राय

डाक बंगला में रात्रि विश्राम किया। शनिवार को कालिंजर दुर्ग के महलों की वस्तु कला देखी। कोटितीर्थ आदि सरोवरों और महलों में भ्रमण करते हुए वास्तु कला देखी। इसके साथ ही भगवान नीलकंठ की पूजा कर आशीर्वाद लिया। डीपीआरओ राजेंद्र कुमार खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ,कटरा कालिंजर ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार साथ रहे।


No comments:

Post a Comment