Pages

Sunday, December 29, 2024

शोकसभा कर जदयू ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

अशोक स्तंभ तले हुआ शोकसभा का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । शहर में अशोक स्तंभ तले जनता दल यूनाइटेड महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर आत्मशांति की ईश्वर से प्रार्थना की। जदयू पदाधिकारियों ने स्व. मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए। प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। वह अपने देश के लिए समर्पित व्यक्तित्व एवं निष्ठावान कार्यशैली के प्रणेता रहे। लंबी बीमारी के बाद ऐसे नेता का निधन निश्चित रूप से हमारे देश के लिए एक कमी होने का कारण बना। यदि देखा जाए तो अर्थशास्त्री के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव और ज्ञान से भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था के लिए अपने कुशल नेतृत्व से सदैव अभिसिंचित किया। इस दौरान रजनी द्विवेदी, अनिल तिवारी, दिलीप द्विवेदी, राहुल द्विवेदी, नवीन कुमार मिश्र के साथ जेडीयू के तमाम लोग उपस्थित रहे।

अशोक स्तंभ तले शोकसभा में मौजूद जदयू पदाधिकारी

पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि

बबेरू। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सांसद बाँदा चित्रकूट कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल ने कार्यालय व आवास मे शोक सभा सम्पन हुई। बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने वित्तीय सुधार के लिए हमेशा याद किये जायेंगेद। भारत की मजबूत वित्तीय स्थिति के लिए डॉ. सिंह के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र पटेल, पूर्व प्रधान कमल यादव, शिक्षक मइयादीन यादव, अंकित सिंह, जीतू पटेल, मनीष पटेल आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment