Pages

Saturday, December 14, 2024

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया गया उपचार

फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विशेषज्ञों की टीम,निःशुल्क रक्त परीक्षण एवं औषधि वितरण

बांदा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत मवाई बुजुर्ग में फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा आयोजित किए गए विशेष स्वास्थ्य शिवीर से है मुख्य अतिथि के रूप में रजनी द्विवेदी मंडल ब्यूरो चीफ एवं एन के मिश्र उप संपादक ने सहभागिता की। फ्यूजन फाइनेंस के छतरपुर मंडलिय प्रबंधक एएल साहू ने बताया है कि हमारा फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड अभी तक माइक्रोफाइनेंस की सुविधा देता था जबकि विगत वर्ष से अब बृहद फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। संगठन के मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मवई ग्राम पंचायत में किया गया है जिसमें आठ डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क रक्त

शिविर में मंचासीन अतिथि और उपचार करते चिकित्सक।

परीक्षण एवं औषधि का वितरण भी किया गया है। उपस्थित विशेषज्ञों की टीम में डॉ ए के गुप्ता डॉक्टर संजय कुमार डॉक्टर संगीता सिंह डॉक्टर शेफाली आनंद एवं विवेक मिश्र चीफ फार्मासिस्ट के साथ शिविर के प्रबंधन में शशांक पटेल की भूमिका अग्रणी रूप में देखी गई। ग्राम पंचायत मवाई बुजुर्ग के सैकड़ो बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं के साथ में बच्चों ने लाइन लगाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ग्रामीणों को लाभान्वित करने की योजना फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा आयोजित की गई थी जिनके क्षेत्रीय प्रबंधक इमरत सिंह, शाखा प्रबंधक शशिकांत सिंह एवं सुनील साहू मनीष द्विवेदी आदि ने भी अपनी सक्रिय भूमिका से शिविर का आयोजन किया।


No comments:

Post a Comment