Pages

Saturday, December 14, 2024

नगर कोतवाली में एएसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

जनपद के थानों में आईं 69 शिकायतें, 37 का हो सका निस्तारण

शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित करने के दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । शासन के निर्देश पर शनिवार को पूरे जिले के थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वहां पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनते हुए निस्तारण किया गया। अपर एसपी शिवराज ने नगर कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। गिरवां में सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए निस्तारण किया। इसके साथ ही थाना प्रभारी को एनबीडब्लू और सम्मन आदि की जानकारी न दे पाने पर कड़ी फटकार लगाई। बाद में सीओ ने बीट प्रभारियों से बातचीत की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनते एएसपी शिवराज।

शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा थाना कोतवाली नगर पर जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया। जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गई। जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 37 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया। गिरवां थाने में नायब तहसीलदार आशीष शुक्ला और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी द्वारा आयोजन में फरियादियों के बात सुनी जिसमे पतरहा गांव निवासी राधे श्याम गुप्ता द्वारा बताया कि उसकी जमीन पर बालू माफिया द्वारा रास्ता बनाकर परिवहन किया जा रहा है जिसमे जिला अधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए थाने और तहसील स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसमें सीओ और नायब तहसीलदार सोमवार को मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।


No comments:

Post a Comment