तौल में कटौती करने समेत कार्ड धारकों को धमकी दिए जाने का आरोप
फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी ब्लॉक के ग्राम चक बरारी बिलंदा निवासी ग्राम प्रधान गुलाब पुत्र सुंदर ने ग्रामीणों संग कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के सरकारी राशन की दुकान कोटा का कोटेदार कधंईलाल दबंग किस्म का व्यक्ति है जो मनमानी तौर पर राशन वितरण करता है। सुबह नौ बजे ही दुकान बंद कर देता है। सरकारी कांटे के स्थान पर दूसरे कांटे से कम कार्ड धारकों को राशन देता है। कार्ड धारकों के विरोध करने पर गाली गलौज कर बिना राशन दिए ही भगा देता है। कधंई लाल के साथ उसके पुत्र मनोज, संतोष व प्रमोद समेत अन्य सहयोगी कार्ड धारकों के साथ गाली गलौज करते हैं। सुबह नौ बजे के बाद किसी को राशन नहीं देते हैं। ग्राम वासियों द्वारा शिकायत करने पर 10 दिसंबर को सुबह सात बजे राशन लेने सरकारी राशन की दुकान पर गया। जहां कधंई लाल व उसके उपरोक्त पुत्रों को सरकारी कांटे के स्थान पर अन्य
कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण। |
कांटे से तौलकर राशन देते देखा। कार्ड धारकों के विरोध करने पर कधंई लाल व उसके पुत्र मनोज संतोष प्रमोद व उसके अन्य सहयोगियों ने कार्ड धारकों के साथ गाली-गलौज की। मोबाइल में वीडियो बनाने लगा तो संतोष ने मोबाइल छीन लिया और गला पकड़ लिया। धमकाया कि किसी ने विरोध किया तो उसे भी सड़क पर जूते से मारेंगे। इतना ही नहीं कार्ड धारकों को हरिजन एक्ट के मुकदमे में फंसने की धमकी भी दी। डीएम से मांग किया कि कधंईलाल व उसके पुत्रों समेत सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए कोटे का लाइसेंस निरस्त किया जाए। इस मौके पर नरेश, पवन, बब्लू, संगीता, गंगाशरन, राधेश्याम, रोहित, शीतल मौर्य, सुरेश, हीरालाल, सीमा देवी, गीता देवी, माया, रामा, सोनिया, ज्ञानमती, श्यामकली, राजरानी भी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment