Pages

Thursday, December 26, 2024

विभागीय मान्यता को लेकर एससी/एसटी बेसिक टीचर्स ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष गया प्रसाद बौद्ध ने विभागीय मान्यता देने बाबत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को अध्यक्ष गया प्रसाद बौद्ध ने ज्ञापन में कहा कि उप्र में एससी/एसटी वर्गों के छात्राओं की संख्या अधिक है। इसके साथ-साथ एसएससी वर्गों के शिक्षकों को संख्या आरक्षण के अनुपात में होनी चाहिए। सरकार व विभाग को रखना आवश्यक है। प्रतिभा के लिए बुलाना चाहिए, लेकिन विभागीय मान्यता न होने से कभी नहीं बुलाया जाता। इससे इन वर्गों की समस्याओं को विभिन्न स्तर पर उठा पाने से इन वर्गों को न्याय नहीं मिल पाता। एससी/एसटी

 सदर एसडीएम को पत्र सौंपते शिक्षक।

बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन विभागीय मान्यता के लिए लगातार विभाग को अनेकों बार ज्ञापन दे चुका है। इसके बाद संगठन को विभागीय मानता नहीं दी जा रही। ऐसे में लगता है कि सरकार वह विभाग एससी एसटी वर्गों की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए गंभीर नहीं है और न ही विभागीय बैठकों में शामिल करना चाहती है। ज्ञापन देने में विनोद कुमार, जाहर सिंह, विजय कुमार, राम-लखन, विष्णु कुमार, दयाशंकर, कपिल गौतम, श्रावण कुमार, मुन्नीला उदयभान, अरविंद भास्कर, राकेश कुमार, नरेशकुमार, कुटटूराम आदि शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment