Pages

Thursday, December 26, 2024

रौलीकल्याणपुर में कृषि निवेश मेला व कृषक गोष्ठी सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कृषि सूचनातंत्र के सुदृढीकरण व कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा सब मिशन एग्रीकल्चर एक्टेंशन योजना के तहत ग्राम पंचायत रौलीकल्याणपुर विकासखण्ड कर्वी में कृषि निवेश मेला व कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गुरुवार को उप कृषि निदेशक राज कुमार ने विभागीय योजना व रबी फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। कहा कि किसान अपने जमीन का आधार लिंकेड फार्मर रजिस्ट्री करायें। इससे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले। किसान अपना आधार कार्ड, खसरा-खतौनी व आधार लिंकेड, मोबाइल नम्बर के साथ जनसेवा केन्द्र या कृषि विभाग के तकनीकी सहायक तथा राजस्व विभाग के लेखपाल से सम्पर्क कर फार्मर रजिस्ट्री बनवायें। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल ने कृषि को बुवाई, फसल सुरक्षा कृषि निवेश व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी। परियोजना निदेशक नेडा ने सोलर पम्प के अनुदान व प्रकिया के सम्बन्ध मंे जानकारी दी। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कृषि विभाग में लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। पूर्व कृषि रक्षा सहायक रमेश कुशवहा ने फसल कीट प्रबन्धन व कृषि सम्बन्धी तकनीकी की जानकारी दी।

कृषि मेले में मौजूद अधिकारीगण।

गोष्ठी में इस मौके पर श्रीमती इन्द्रणी प्रधान रौलीकल्याणपुर, राम अनूप प्रधानपति, अजय, राम कृष्ण द्विवेदी, देवराज, कामता प्रसाद मिश्र, फूलचन्द्र करवरिया, बुद्ध विलास, शिवमिलन यादव, रजनीश मिश्रा जेई विद्युत, मनोज कुमार प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार कर्वी, हीरालाल एटीएम, श्रीकांत चैरिहा बीटीएम मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment