बालाजी सरकार की नगर में निकली भव्य ध्वजा यात्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 5, 2024

बालाजी सरकार की नगर में निकली भव्य ध्वजा यात्रा

जगह जगह हुआ स्वागत, रामधुन व बाबा के जयकारों से गूंजा नगर

श्री बालाजी सरकार के चित्र को पालकी में बैठाकर निकले भक्त

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के बड़े हनुमान मंदिर नौबस्ता रोड से गुरुवार को श्री बालाजी सरकार की भव्य ध्वजा यात्रा बड़े उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ निकली। यात्रा का नेतृत्व कानपुर से आए राकेश महाराज व डॉ. सुनील गुप्ता ने किया। यह यात्रा गाजे-बाजे और डीजे के साथ निकली। जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। ध्वजा यात्रा बड़े हनुमान मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड, सब्जी मंडी, जीटी रोड, कोतवाली, और मानुकपुरवा जैसे मुख्य मार्गों से होते हुए अकोदिया धाम पहुंची। पूरे मार्ग में श्री राम और श्री बालाजी सरकार के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। अकोदिया धाम पहुंचने पर पुरोहितों द्वारा विधि-विधान से श्री राम-जानकी का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह संस्कार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया,

नगर में भ्रमण करती भव्य ध्वजा यात्रा।

जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा के दौरान भक्तों का जोश और आस्था देखते ही बन रही थी। नगर में जगह-जगह भक्तों ने ध्वजा यात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। पूरी यात्रा में धर्म और भक्ति की अनोखी छटा बिखरी रही। यात्रा अकोदिया धाम श्री बालाजी सरकार मंदिर पहुंची। यहां पर भव्य राम जानकी विवाह पुरोहितों ने कराया। इस मौके पर चेयरमैन गीता सिंह, रामगोपाल सिंह, संतोष गुप्त, विष्णु गुप्त, रोहित गुप्त, रामनरेश त्रिपाठी, कुलदीप तिवारी, शिवकुमार त्रिपाठी, सीकू, महेंद्र गुप्त, डॉ यजुवेंद्र सिंह, बच्चन सिंह, रवी केसरवानी, उमेश केसरवानी, गौरव सिंह, सुधीर सिंह, आलोक अग्रवाल, विमला पांडेय मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा टीम सहित मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages