संगठन के पदाधिकारियों ने शादी में सहयोग का दिया आश्वासन
चंद्रमौलि को संगठन का सह संरक्षक चुना गया
बांदा, के एस दुबे । शहर के एक होटल में रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबती प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही एक गरीब लड़की की शादी में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि संगठन हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे रहता है। सोसाइटी के अध्यक्ष और मंत्री के द्वारा कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के दौरान अंसार अहमद सिद्दीकी ने संगठन के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज को सर्वसम्मति से सह संरक्षक नियुक्त किया गया। उन्होंने हरसंभव सहायता करने का वादा किया। सुनील सक्सेना ने संगठन के बारे
मासिक बैठक में मंचासीन अतिथि |
में बताया और सभी को संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी। सभी का आभार व्यक्त किया। प्रमोद रेखा द्विवेदी ने सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में है भाई भाई, को बताया। कहा कि सभी लोग एकजुट होकर गरीबों की सहायता करें। बैठक में मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश सचिव, इरफान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद अज़हर महामंत्री,मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष,प्रीति शिवहरे महिला संगठन मंत्री, रिया खान महिला महामंत्री, रिचा रैकवार महिला सोशल मीडिया प्रभारी,सद्दू अली वरिष्ठ प्रवक्ता,मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, मोहम्मद याकूब शाखा प्रमुख मढिया नाका, इरफान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईपार,राहुल
मौजूद रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारी |
अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा, पवन कुमार पांडेय शाखा प्रमुख बरईमानपुर,अलीमुददीन, सद्दाम हुसैन, संतोष कुमार, नसीर खान, खुर्शीद खान, नज़ाकत अली शम्मी, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, डॉ. राकिब फ़ारूक़ी, हमज़ा, शिवम गुप्ता, अंश गुप्ता, राज गुप्ता, प्रेम माली, शाहिद खान,सद्दाम, रिज़वान खान, आमिर मोहम्मद, शफ़ीक़ अहमद, रेणुका गुप्ता, सबीहा नूरानी, फरज़ाना बेगम, अल्विया, नाज़नीन, राबिया खान, अनम खान, फूलकली आदि मौजूद रहे। मासिक बैठक का संचालन फरहत ने किया। इस दौरान समस्या और सुझाव भी बैठक में रखे गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंसार अहमद सिद्दीकी समाजसेवी, तुलसीदास श्रीवास अध्यक्ष उप्र दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, अकील खान, रहीम भाई रहे।
No comments:
Post a Comment