Pages

Monday, December 23, 2024

चेयरमैन ने डामर रोड का किया लोकार्पण

22 लाख की कीमत से 350 मीटर रोड का होगा निर्माण

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के सथरियाव रोड पर कांशीराम कॉलोनी से लेकर भिल्लो कुरियन मोड़ तक नगर पालिका परिषद द्वारा डामर रोड बनाई जा रही है। उसका नगर पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम स्थल पर पालिकाध्यक्ष व सभासदों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने नारियल फोड़ कर भूमि पूजन कर रोड की ढलाई की। एई जगदीश प्रसाद व जेई अमर सिंह ने बताया कि इस डामर रोड की लंबाई 350 मीटर है। इसकी लागत लगभग 22 लाख रुपए है। सड़क का लोकार्पण करने के बाद चेयरमैन ने कहा कि

डामर रोड का विधिवत पूजन करके लोकार्पण करते चेयरमैन।

नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में सभी जर्जर सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। शहर का विकास कराने के लिए बोर्ड तत्पर है। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, अरुण यादव, गुड्डू यादव, पवन द्विवेदी, संतोष पटेल, आशु सिंह, अंकित सिंह, विमल सिंह, धीरू सिंह, अभय सिंह, विवेक नागर, पुनीत सिंह, हिमांशु सिंह, धीरेंद्र मौर्य टीकू आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment