Pages

Monday, December 23, 2024

बीबी फातिमा की यौमे विलादत पर अमन-शांति की हुई दुआ

ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने रईस राईन को किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । बीबी फातिमा तुज्ज़हरा सलामुल्लाह अलेहा की यौमे विलादत के मौके पर ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी की बैठक इंतेजामकर फरीद खॉं के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में देश में अमन शांति की दुआए की गई। बैठक के दौरान कमेटी ने सेहरा वाले ताजिया के गिलाफ बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले रईस राईन को सम्मानित किया। कमेटी के पदाधिकारियों का कहना रहा कि तो भी व्यक्ति ताजिया या समाज हित में काम करेगा कमेटी ऐसे लोगों को हमेशा सम्मानित करेगी। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मोईन चौधरी, जनरल सेक्रेटरी वारिस

रईस राईन को सम्मानित करते ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी।

उद्दीन, उप सचिव खलील खॉं, वरिष्ठ उपाध्याय शब्बीर अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सामी खॉं, मीडिया प्रभारी कपिल अहमद, खजांची खुर्शीद आलम, संदेशवाहक रियाज अहमद, जुल्फिकार अहमद, इस्माइल वारसी, मो० चच्चा, लल्लू राईन, हफीज़ अहमद, अब्दुल सलाम उर्फ बउआ, मो० फिरोज उर्फ सबलू भंडारी, अल्लू नेता, फरद अली, सलीम, सलमान, लाला मोईन भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment