एसपी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर दीर्घायु होने की कामना की
बांदा, के एस दुबे । क्षेत्राधिकारी पुलिस राजवीर के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को सर्किट हाउस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने सीओ को शुभकामना के साथ दीर्घायु होने की कामना की। स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। सर्किट हाउस में आयोजित विदाई समारोह के दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल ने उनके कार्यकाल की सराहना की। साथ ही सेवानिवृत्ति के पश्चात के सुखद और स्वस्थ्य जीवन व दीर्घायु
सीओ राजवीर को स्मृति चिन्ह भेंट करते एसपी व अन्य। |
होने की कामना के साथ शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में एएसपी शिवराज द्वारा भी उन्हें अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी गई। बता दें कि राजवीर सिंह वर्ष 1984 में उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए थे। पुलिस उपाधीक्षक के रुप में वे जनपद फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद और बांदा में सेवाएं दे चुके हैं। समारोह में सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समस्त थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment