Pages

Tuesday, December 31, 2024

हादसों की सूचना मिलने पर तत्काल उपलब्ध कराएं सहायता

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एडीएम ने दिए निर्देश

ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगवाए जाएं रिफ्लेक्टर, ताकि हादसों में आए कमी

बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव और अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि हादसों की सूचना मिलने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। बुन्देलखण्ड एक्सपे्रस वे में बिसण्डा थाना क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम किये जाने के लिए कार्यवाही करने की बात कही। परिवहन विभाग द्वारा समस्त व्यवसायिक वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफलेक्टर टेप के सम्बन्ध में कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिसके अन्तर्गत बताया गया कि 95 ट्रैक्टर ट्रालियों में परिवहन विभाग द्वारा रिफलेक्टर टेप लगाये गये। बैठक में पांच चौराहों अतर्रा रोड बाईपास चैराहा, मवई बाईपास चैराहा, खेत सिंह खंगार चैराहा, बाॅदा नरैनी बाईपास मार्ग तिराहा व कस्बा बबेरू एवं कमासिन स्थित प्रमुख चैराहा पर चौड़ीकरण के तहत आइलैण्ड, साइनबोर्ड व साइनेज का कार्य कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये।

बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम।

बैठक के दौरान एडीएम ने ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण हेतु परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि माह नवम्बर 2024 में 141 ओवरलोड वाहनों के प्रति प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए 60.62 लाख प्रसमन शुल्क वसूल किया गया है। उन्होंने अधिक संख्या में संचालित हो रहे ई-रिक्शा द्वारा जाम की समस्या के निदान के लिए शहर के मुख्य चौराहों को जोड़कर ई-रिक्शा के लिए एकल दिशा मार्ग बनाये जाने के निर्देश सीओ ट्रैफिक व परिवहन पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में बताया गया कि ई-रिक्सा चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स व रजिस्ट्रेशन चेकिंग की कार्यवाही में पुलिस विभाग द्वारा माह नवम्बर में 120 ई-रिक्सा का चलान किया गया है। बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 आरके सोनकर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 राजेश कुमार सिंह, पीटीओ, सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस, एनएचआई व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment