डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में सुनीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 7, 2024

डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में सुनीं समस्याएं

अवैध कब्जे की शिकायतों पर मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने के निर्देश

पंजीकृत 266 शिकायतों में सिर्फ तीन का हुआ त्वरित निस्तारण

फतेहपुर, मो. शमशाद । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बिंदकी तहसील के श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में शिकायतकर्ता अनुराग पटेल की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार बिन्दकी एवं एसएचओ मलवां को निर्देश दिए कि नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करें। सांवलदास ग्राम बकेवर बुजुर्ग ने लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार को जाँच कर आवश्यक कार्यावाही के निर्देश दिए। अनिल बाजपेयी ग्राम अजमतपुर द्वारा अन्नपूर्णा राशन की दुकान को चिन्हित स्थान के आलावा अन्य स्थान पर बनवाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके का मुआयना करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय

संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में पीड़ितों की समस्याएं सुनते डीएम व एसपी।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायती पत्रों का नियमानुसार करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गंभीरता से सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतों का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में कुल 266 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष तीन का मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने निस्तारण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिंदकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages