संगोष्ठी कर किसानों को औषधीय खेती करने के लिए किया प्रेरित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 29, 2024

संगोष्ठी कर किसानों को औषधीय खेती करने के लिए किया प्रेरित

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : आरोग्य भारती चित्रकूट व छत्रपति साहू महाराज कृषि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित उद्यमिता जागरूकता का कार्यक्रम सुगंध सुरस विकास केंद्र कानपुर के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सुरस विकास बोर्ड कानपुर के भक्ति विजय शुक्ला ने हुए बताया कि किसानों अपने खेतों में वन औषधि व सुगंधित पौधों की खेती कर अपनी आय को दोगुना कर सकते है। कानपुर के प्रांतीय वन औषधि आयाम प्रमुख उजागर सिंह ने हरिशंकरी वाटिका व औषधीय गार्डन वाटिका के गुणधर्म, उपयोग व वन औषधि के लौकिक व पारलौकिक महत्व को


बताया। प्रांतीय सदस्य रमाकांत, डॉ सुधा सिंह और बैजनाथ ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की संरचना की गई है। बताया कि आरोग्य भारती का कार्य 28 प्रांतों में चल रहा है और देश में आरोग्यता प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आरोग्य भारती व वन औषधि सुरस विकास बोर्ड ऐसे कार्यक्रमों से कृषकों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। जिससे किसान अधिक से अधिक इसका लाभ ले सकेंगे। इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के प्रबंधक व आरोग्य भारती के संरक्षक हरिशंकर, जिला सचिव प्रांतीय सदस्य मधुमेह प्रबंधन प्रमुख डॉ बैजनाथ, महर्षि वाल्मीक एफपीओ के अध्यक्ष नाथू पटेल, वन औषधि आयाम के जिला संयोजक विनोद पांडेय, वैद्य रामहरि रैकवार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages