Pages

Sunday, December 15, 2024

सदर विधायक ने किया टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग का शुभारंभ

विधायक ने फीता काटने के बाद बल्ले से लगाया शॉट

उद्घाटन मैच स्पार्टन इलेवर टीम ने जीता

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार से टैलेंट सर्च लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रविवार को फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने पिच पर बल्ले से शॉट लगाया। आयोजन समिति अध्यक्ष ललित प्रताप और विवेक नामदेव ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। पहला मैच आरआर राइडर्स व स्पार्टन एलेवेन के बीच खेला गया। इसमें पहले आरआर राइडर्स 20 ओवर में 7 विवेक खोकर 160 रन बनाए जिसमें रविकुमार 43 राघवेन्द्र 27,अभिषेक तोमर 3 सुशील 2 विकेट लिए। जवाब में स्पार्टन इलेवन ने एक

उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

विकेट हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। शांतनु ने 60 रनों की आतिशबाजी पारी और आखरी ओवरों में अशोक राणा की उम्दा प्रदर्शन के चलते यह मुकाबला जीत लिया। आर आर राइडर्स की ओर से रघु 3 और लकी 2 विकेट लिए। कमेंटेटर में अभिषेक तिवारी,दीपक श्रीवास्तव,एसबी सिंह, महेश साहिल आकांक्षा गुप्ता, शिवाशी गुप्ता रहीं। अंपायर अमन सिंह परिहार (बंटी) दिपेंद्र रहे। इस मौके पर मयंक गुप्ता सराफ, विवेक नामदेव, नागेश खरे, स्वर्ण सिंह सोनू ब्लॉक प्रमुख, सुनील सक्सेना, नवीन प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र अवस्थी, कमल यादव कबड्डी कोच, प्रवीण चौहान, शिवकुमार बड़कू,रविप्रकाश धुरिया आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment