Pages

Sunday, December 15, 2024

सिमौनीधाम भंडारे में उमड़े भक्त, गूंजा बाबा अवधूत का जयकारा

पहले दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद

साधु संतों की पंगत के बाद भक्तों के लिए खोले गए द्वार

बिजनौर सांसद चंदन और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

बबेरू, के एस दुबे । बाबा अवधूत की तपोस्थली सिमौनीधाम में रविवार से तीन दिवसीय भंडारे की शुरुआत हो गई। पहले दिन लाखों की संख्या में भक्त भंडारा स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले सुबह तकरीबन 10 बजे पूजा के बाद साधु-संतों को पंगत में बैठाया गया। बाबा अवधूत को नमन करते हुए साधु सन्यासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद भंडारा स्थल के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले दिन प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही मेला प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों से जानकारी हासिल करते हुए ऊनी वस्त्रों और अन्य सामान की खरीददारी की। भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराने के लिए चार सामान्य और एक वीवीआईपी पंडाल बनाए गए हैं।

मौनीबाबा महोत्सव में ब्रह्मलीन स्वामी अवधूत जी महाराज की तपोभूमि पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे।

सिमौनी घाम के मौनी आश्रम मे आज प्रथम दिन श्रद्धालुवो की अपार भीड रही जिसमे एक काउंटर में लाला कुचेंदू 2.3.4 काउंटर में बच्चा सिंह काजीटोला 5, 6,7,में शिवनायक भिडौरा 10 मनोज भदवारी2 काउन्टर अनुज 5 प्रेमचंद्र पतवन 6 काउंटर में व वीआईपी मनोज तिवारी अन्य पंडालो मे श्रमदानी कार्यकर्ता लगाकर, पूडी सब्जी, मालपुवा, का प्रसाद सभी काउंटर मे ग्रहण कराया गया। श्रृमदानी कार्यकर्त्ता लगे रहे आने जाने वाले गेटो मे भारी
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने जाते बिजनौर सांसद चंदन चौहान।

संख्या मे पुसिल बल लगाया गया है। सब्जी की व्यवस्था स्वामी जी के भक्त दिल्ली वालो ने संभाले है। प्रर्दशनी व सभी विभागों के स्टाल लग गये। मेला प्रभारी उपजिलाधिकारी नमन मेहता व सी.ओ. सौरभ सिंह व्यवस्था संभाले हुये है। बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। जगह मे स्टैंड पोस नल लगाकर पानी की व्यवस्था की गयी है।
सिमौनीधाम भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

स्वामी जी के भक्त दिल्ली, हरियाणा, उज्जैन व अन्य प्रान्तो से आये श्रृमदानी कार्यकर्त्ताओ ने व्यवस्था संभाल लिया है। संचालन लाखन सिह ने किया । मेला प्रभारी नमन मेहता द्वारा भंडारे व प्रदर्शनी का निरीक्षण कर जानकारियां लेते रहे। इधर, रविवार को सिमौनी धाम स्थित मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में खरीदारों की भारी भीड़
सिमौनीधाम भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

उमड़ी। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित और नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा आयोजित मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 30 के हस्तशिल्पी हाथ से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रहे हैं। मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में जरी वर्क, पेचवर्क, लेदर, स्टोन कार्विंग, ज्वेलरी, दरी एवं अन्य बिछावन आदि हस्तशिल्प कलाओं से सुसज्जित वस्तुएं मिल रही हैं।
सिमौनीधाम में लगाई गई प्रदर्शनी

राष्ट्रीय पटसन बोर्ड द्वारा 16 स्टाल लगाए गए। जिसमें जुट बैग, हैंडी क्राप्ट, जुट ज्वैलरी, जूट स्लीपर,वाल हैंगिंग,होम रैंस टाइल्स,गिफ्ट एंड नौ वलतीस व अन्य लाइफ स्टाइल्स जूट प्रोडक्टस के स्टाल लगे हुए है।जिसमे लोगो ने खूब खरीदारी किया।यह जानकारी बोर्ड के सहायक निदेशक मनोज कुमार थदानी ने दिया। और इन स्टालों में दिव्यांग लोगो को सहायता देने के लिए उनसे जुट के बहुत उत्पाद तैयार करवाकर विक्रय होता है।


No comments:

Post a Comment