चोरी की सात बाइक बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने को जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी राजकमल की देखरेख में कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में चैकी प्रभारी मंडी समिति व चैकी शिवरामपुर की संयुक्त टीम ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा कर दो लोगों को चोरी की सात मोटरबाइकों समेत गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि बीती रात चैकी प्रभारी मंडी समिति श्यामदेव सिंह, सत्यमपति त्रिपाठी, चैकी प्रभारी शिवरामपुर शनि चतुर्वेदी की टीम गल्लामंडी में वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चोरी की मोटरबाइक के साथ गल्लामंडी में बैठे है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर दोनो से उनका नाम-पता पूंछा तो रवि निषाद पुत्र मंगी केवट गोकुलपुरी गल्लामंडी व अमित केशरवानी
पुलिस गिरफ्त में बाइक चोर। |
पुत्र भागवत केशरवानी आदर्श गली कसहाई बताया। दोनो से मोटरबाइक के कागजात मांगे तो असमर्थता जताई। कडाई से पूंछने पर बताया कि दोनो मोटरबाइक चोरी की है। बताया कि दोनों मोटरबाइक के मिस्त्री है। बाइक चोरी कर उनके पार्ट्स अलग कर बेंचते हैं। पूंछताछ में बताया कि चार अन्य मोटरबाइक चोरी की है, जो बगल वाली शटर में चार चालू हालत व एक कटी जीना के नीचे रखी है। बरामद मोटरबाइक में एक बाइक धर्मराज पुत्र राममिलन रघुवंशी पहाड़ी की सोसायटी पहाड़ी से चोरी हो गई थी। सितंबर माह में जिला अस्पताल सोनपुर से एक बाइक चोरी व गल्ला मंडी से एक बाइक चोरी करना दोनों ने बताया। माल बरामदगी के आधार पर धारायें बढाई गई हैं। टीम में चैकी प्रभारी मंडी समिति श्यामदेव सिंह, दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी, चैकी प्रभारी शिवरामपुर शनि चतुर्वेदी, दरोगा अनुभव कुमार, सिपाही कुलदीप द्विवेदी, बहोरन सिंह, शिवपूजन, शिवपूजन, नरेन्द्र, राहुल देव व विवेक राजा शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment