देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार)
शेष इकाइयो को धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय और संवेदनशीलता से कार्य करने के दिए निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने जनपद में 54 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ करने पर किया संतोष व्यक्त
इन्वेस्टर्स के साथ विभागीय अधिकारी संवाद करते हुए इकाई के स्थापन हेतु आने वाली समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें
सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति - 2022 जनपद के इन्वेस्टर्स के लिए बेहद लाभप्रद, उद्यमी आगे आए
झांसी : प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ श्री जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने में जनपद में भी असीम क्षमता मौजूद है, यहां दक्ष और कुशल जनशक्ति उपलब्ध है। इन्वेस्टर समिट में आए एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों द्वारा रोजगार के अवसर सृजित होंगे और मैन पावर का उपयोग इस लक्ष्य को हासिल करने में किया जा सकेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में बुंदेलखंड के निवेशकों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया है। जनपद में 143 इकाइयों के सापेक्ष 54 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने शेष इकाइयों में कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ कराते हुए बुंदेलखंड में आर्थिक विकास की वृद्धि हेतु औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले निवेशकों का पूर्ण रूप से संबंधित विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ श्री जुनैद अहमद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिक से अधिक एमओयू को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक निवेशक से संबंधित विभागीय अधिकारी निरंतर संवाद बनाए रखें, उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार भूमि और समय से एनओसी उपलब्ध कराएं जाने में जो भी समस्या हो उसका तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने बैठक में कहा कि अधिक से अधिक ऐसे एमओयू यथाशीघ्र चिन्हित कर लिए जाए जो जीबीसी के लिए तैयार हों। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ सामंजस और संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ श्री जुनैद अहमद ने कहा कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित एक-एक इन्वेस्टर से संवाद स्थापित किया और इकाई के स्थापन हेतु आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अनावश्यक रूप से पत्रावलीयों को रोके जाने पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल का अधिक से अधिक उद्यमी लाभ उठाना सुनिश्चित करें। नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को नई उद्योग नीति के तहत शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की अथवा छूट संबंधित जानकारी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक उद्यमी क्षेत्र की ओर आकर्षित हों। उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति नीति-2022 का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहन नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरिमनी के लिए जनपद झांसी के लिए 173 इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि 360 एमओयू साइन किए गए हैं। ग्राउंड सेरेमनी के लिए और इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हो उसके लिए संबंधित विभाग इन्वेस्टर्स की हर संभव मदद करते हुए उनके कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ श्री जुनैद अहमद ने एनिमल हज़बेंडी डिपार्टमेंट से संबंधित 47 एमओयू को ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारी को तत्काल इनवर्टर से संपर्क करते हुए आने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडलूम एंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के 21 एमओयू की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी को ग्राउंड सेरेमनी में शामिल किए जाने हेतु उन्हें तैयार किया जाए। बैठक में लगभग 13 विभागों से संबंधित 143 ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी हेतु शॉर्टलिस्टेड है उन्होंने शेष एमओयू को भी ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी में शामिल किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया की इन्वेस्टर्स से संबंधित समस्याओं का निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर किया जाना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित हो सके और यहां लोगों को रोजगार उपलब्ध हो।
बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित इकाई "बुंदेलखंड बायो मेडिकल वेस्ट यूनिट" की स्थापना के सम्बन्ध में, "होटल रिसोर्ट वॉटर एंड एम्यूसमेंट पार्क" हेतु मौजा करारी में, एमओयू हस्ताक्षरित इकाई की भूमि के संबंध में एमओयू हस्ताक्षरित मे0जय शिवशक्ति मिल्स एलएलपी की भूमि में पड़ने वाले रास्ते के संबंध में, एमओयू हस्ताक्षरित इकाई मे0 होटल रॉयल ग्रीन की भूमि पर कतिपय समस्याओं के संबंध में और उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति-2022 के अंतर्गत एमओयू इकाईयों की भूमि संबंधी मांग के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, श्री अशोक आनंदानी, श्री मनमोहन गेढ़ा, श्री विक्रांत सेठ, श्री संजय गुप्ता, श्री पुनीत अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment