राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने उठाई आवाज
फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) व संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न घटक किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। बुधवार को कम्युनिस्ट पार्टी व संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न घटक किसान संगठन कलेक्ट्रेट पहुंचे और आमजन सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मांग किया कि बिजली निजीकरण की कोशिश को तत्काल रोका जाए, स्मार्ट मीटर लगाना बंद किया जाए, ट्यूबवेलों को 18 घंटे बिजली निःशुल्क दी जाए, संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए, ठोका प्रथा पर रोक लगाई जाए, जर्जर तार, खंभे, ट्रांसफार्मर बदले
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कम्युनिस्ट। |
जाएं, आवारा जानवरों एवं बंदरों के आतंक पर रोक लगाई जाए, डीएपी की किल्लत व कालाबाजारी खत्म की जाए, धान खरीद केन्द्रां पर घटतौली, कटौती, बिचौलियों व भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए, 60 वर्ष के ऊपर सभी किसानों व खेत मजदूरों को प्रतिमाह छह हजार रूपए पेंशन दी जाए, मनरेगा में दो सौ दिन का काम और छह सौ रूपए प्रतिदिन मजदूरी की जाए, औद्योगिक मजदूरों को छब्बीस हजार रूपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतन दिया जाए, दलितों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर हो रहे हमलों पर रोक लगाई जाए, जनता को बांटने वाली व देश विरोधी साम्प्रदायिकता एवं साम्प्रदायिक भाषणों पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर आलोक प्रकाश, चन्द्र पाल, राकेश यादव, जगरूप भार्गव, नरोत्तम सिंह, मणि भूषण सिंह, वीरेन्द्र सिंह यादव, चिरंजू लाल, जयकरन, सियाराम, कल्लू सिंह, घनश्याम, रसीद खान भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment