Pages

Thursday, December 12, 2024

डीएम ने कम रैकिंग पर अधिकारियों पर जताई नाराजगी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व चकबंदी कार्यो एवं सीएम डैशबोर्ड से राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। गुरुवार को डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर पिछले माह की अपेक्षा कम रैकिंग पर अधिकारियों पर नाराजगी जताई। कहा कि जिनकी रैंकिंग अच्छी है, उनकी रैंकिंग में गिरावट न आये। धारा 34 के तहत जो मामले लम्बित हैं, संबंधित एसडीएम जल्द निदान करायें। कहा कि

बैठक में निर्देश देते डीएम।

मुख्यमंत्री सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हैं। संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर सत्यापन कर सही रिपोर्ट भेजें। सभी एसडीएम अपनी तहसीलों में समय से जनसुनवाई में समस्या का गुणत्ता से निस्तारण करें। इससे लाभार्थी को मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, एसडीएम मानिकपुर  मोहम्मद जसीम, कर्वी सुश्री पूजा साहू, राजापुर आलोक कुमार सिंह, मऊ सौरभ यादव समेत तहसीलदार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment