Pages

Thursday, December 12, 2024

बालश्रम की रोकथाम को चला अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन बचपन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग शिवमूरत यादव की अगुवाई में दरोगा सदानंद सिंह, सिपाही त्रिभुवन सिंह ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व विभिन्न स्थानों पर होटलों की जांच हुई। गुरुवार को प्रभारी

जांच करती टीम।

निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग शिवमूरत यादव ने होटलों में हो रहे बालश्रम की जांच की। पम्पलेट बांटकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 की जानकारी दी। इस दौरान घुमंतू परिवार के लोगों को हिदायत दी कि बच्चों से बाल श्रम व भीख न मंगवायें। स्कूल जाने को प्रेरित करें।


No comments:

Post a Comment