Pages

Saturday, December 21, 2024

संविधान निर्माता पर अमर्यादित टिप्पणीस से सपाई खफा

अंबेडकर पार्क तले सपाइयों ने आयोजित की जनसभा

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर गृहमंत्री अमित शाह ने भारत देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर राज्यसभा में आमर्यादित टिप्पणी और अपमान किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने जिले के जिला अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क में एक विशाल जनसभा में देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौँपा। ज्ञापन में सपाइयों ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए जनता से गृहमंत्री को माफी मांगनी चाहिये। सपा का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना है, जिसे दलित पिछड़े समाज के जीवन में खुशहाली आए। भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत के गृहमंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को समाजवादी पार्टी कतई स्वीकार नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों दलितों एवं पिछड़ों के साथ रही है । बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर हमारे लिए किसी भगवान से काम नहीं है। बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन पीडीए एवं दलितों पिछड़ों

अंबेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण करते सपाई

के उत्थान के लिए निछावर कर दिया था। हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते। बाबा साहब ने हम लोगों को संविधान के रूप में जो संजीवनी दी है। सपाइयों ने कहा कि जब तक देश के गृहमंत्री अमित शाह जनता से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते और उन्हें भारत के मंत्रिमंडल में भी रहने का कोई अधिकार नहीं है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव एजाज खान, विजय करण यादव, प्रमोद निषाद, लालमन यादव, इंद्रजीत यादव, भारत लाल दिवाकर, नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता, सुमन दिवाकर, अर्चना पटेल, नीलम गुप्ता, ओमनारायण त्रिपाठी, अशोक सिंह गौर, निलेश श्रीवास, शिवाकांत प्रजापति, मुलायम यादव, कालका वाल्मीकि, नीरज द्विवेदी, रवि दिगंबर राजपूत, मुशीर अहमद, अबरार फारूकी, रजनी यादव, अचिन खरे, जितेंद्र कुमार अनुरागी, आमिर खान मन्नी, कुदरतल्लाह, राजेश शिवहरे, विकास सिंह, रामधनी रैकवार, दिनेश त्रिपाठी, युसूफ मंसूरी समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment