Pages

Wednesday, December 11, 2024

परिवार परामर्श केन्द्र ने दम्पति में कराई सुलह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने को परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस टीम ने दम्पति के आपसी विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचाया। ज्ञात है कि श्रीमती अंजुमन पत्नी गुलाम हुसैन पुत्री मो फिरोज मुरका बरगढ़ ने एसपी को सौंपे पत्र में बताया कि पति गुलाम हुसैन व ससुरालीजन उसे गाली- गलौज, मारपीट कर घर से निकाल दिया है। एसपी ने पत्र निस्तारण को प्रभारी परिवार

 सुलह कराती टीम।

परामर्श केन्द्र को निर्देश दिये। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी श्रीमती गुड्डी देवी, महिला सिपाही शिवांगी श्रीवास्तव, महिला सिपाही मंजुलता पाल ने शिकायत को सुन-समझकर दूसरे पक्ष से सम्पर्क कर परिवार परामर्श केंद्र बुलाया। दोनों पक्षों को भविष्य में मारपीट, गाली-गलौज न कर पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। आपसी सुलह से दम्पत्ति एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहने को राजी हुए।


No comments:

Post a Comment