चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राजकमल की देखरेख में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह की टीम ने घर में घुसकर मारपीट के एक आरोपी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि मोहनलाल पुत्र जानकीशरण पाण्डेय अमिलिहा ने भरतकूप थाने में सूचना दी कि गांव के चन्द्रशेखर, रविशेखर पुत्रगण अवधशरण पाण्डेय, विमला
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। |
उर्फ गोल्हुवा पत्नी अवधशरण पाण्डेय, पुष्पा पत्नी चन्द्रशेखर पाण्डेय व अवधशरण पाण्डेय पुत्र जानकीशरण पाण्डेय ने घर में घुसकर मुझे व भाई रामकिंकर के साथ लाठी-डंडों व तमंचा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर बुधवार को दरोगा अभिषेक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मामले के वांछित रविशेखर पुत्र अवधशरण अमिलिहा थाना भरतकूप कोे अमिलिहा रेलवे फाटक से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। तमंचा बरामदगी आम्र्स एक्ट की धारा बढाई गई। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। टीम में दरोगा अभिषेक, सिपाही नरेन्द्र व रणवीर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment