मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ कस्बे के शिवपुर मोहल्ले में हो रहे विराट कप टूर्नामेंट में शिवबाबा स्पोर्टिंग क्लब टीम ने ब्लैक कैप्स को रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को ब्लैक कैप्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 12 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव बाबा स्पोर्टिंग क्लब टीम ने नौ ओवर में 81 रन बनाकर शानदार जीत हासिल किया। टीम की ओर से ओपनर राजा द्विवेदी व राजा मिश्रा टीम को शुरुआत देते कि राजा द्विवेदी शून्य पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाज भास्कर तिवारी उर्फ भोण्डा ने 20 बॉल पर 32 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। उनका साथ देने आये टीम के कप्तान रवि राय 12 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी जगह लेने आये संजय केसरवानी ने भास्कर तिवारी का साथ देते हुए 13 बॉल पर 17 रन बनाकर टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश
जीत का जश्न मनाती टीम। |
दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्लैक कैप्स की टीम शिवबाबा स्पोर्टिंग क्लब के गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। टीम एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आई। शिव बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तेज गेंदबाज भास्कर तिवारी ने दो विकेट, गेंदबाज कुलदीप सिंह ठाकुर ने एक विकेट, अर्पित बाजपेई ने दो विकेट, जीतू सर ने दो विकेट व विक्की गर्ग ने तीन विकेट लेकर टीम को धराशाई कर दिया। रोमांचक मैच का आनंद लेने के लिए मैदान में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान शिव बाबा स्पोर्टिंग क्लब के साथी खिलाड़ी शादाब गनी (उप कप्तान), प्रभात, अभिनव द्विवेदी, अंकित त्योंथा, शुभम द्विवेदी उर्फ नेता जी, शीपू मिश्र, उत्पल पांडेय, सुमित ठाकुर व शनि लंबरदार आदि खिलाड़ी दर्शक दीर्घा से टीम का उत्साहवर्धन करते रहे। शानदार खेल के लिए टीम के खिलाड़ी भास्कर तिवारी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment