देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश झांसी संगठन के प्रत्येक सदस्य के लिए संघर्ष सेवा समिति तन मन धन से तत्पर- डॉ० संदीप
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने हेतु सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिवस आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में संगठन की सदस्य नीलू रायकवार का जन्मदिवस समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। नीलू रायकवार को तिलक एवं माल्यार्पण व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात केक काटा गया। कार्यालय पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नीलू को मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्य परिवार के रूप में अपने विशेष दिनों को एक साथ मिलजुल कर मनाते
हैं। जिससे संगठन सशक्त होता है और एक दूसरे का सहयोग करने की भावनायें भी जागृत होती हैं नीलू रायकवार हमारे संगठन की सक्रिय सदस्य हैं इन्होंने संगठन के विभिन्न कार्यों में विशेष योगदान दिया है हमारा पूरा संगठन उनके सुख-दुख में तन मन धन से साथ खड़ा है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आगे के क्रम में नीलू रायकवार ने कहा डॉ० संदीप एवं संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्य निष्पक्ष रूप से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं ऐसे बहुत कम संगठन होते हैं जो धरातल पर कार्य करते हैं संघर्ष सेवा समिति ने अपने कार्यों से यह दिखा दिया की सच्ची समाज सेवा क्या होती है ? डॉ संदीप द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को लंबे अरसे तक समाज में याद किया जाएगा। इस अवसर पर मिंटू बाल्मीकि, रामबाबू, सुषमा यादव, सुमन वर्मा, मीना मसी, बसंत गुप्ता, कमल मेहता, राजू सेन,मास्टर मुन्नालाल, लखनलाल सक्सेना, अरुण पांचाल, सतनाम सिंह काके, संदीप नामदेव, सानू, संजीव कुमार, जयपाल, सुशांत गेंडा, सोनू, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment