Pages

Wednesday, December 11, 2024

प्यार पाने के लिए घर वालों से बगावत पर उतरी युवती

प्रेमी से एक वर्ष तय हो गई थी शादी

अब दूसरी जगह शादी तय किए जाने पर जताया एतराज

थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगा रही पीड़िता 

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्यार में जीने-मरने की कसम खाने वाले युवक-युवती कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया। जिसमें प्यार पाने के लिए एक युवती घर वालों से बगावत पर उतर आई। रजामंदी से परिजनां ने प्रेमी से उसका विवाह तय कर दिया था। लेकिन समय बीतने के बाद परिवारीजनों ने पुनः दूसरी जगह शादी तय कर दी। जिस पर युवती ने एतराज जताया और थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगा डाली। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनीपुर मजरे कुसुम्भी गांव की रहने वाली एक युवती ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी उम्र 20 साल है। अपना भला-बुरा समझने में सक्षम है। दो वर्षों से सुधीर सिंह पुत्र स्व0 बेनी बाधव सिंह उर्फ मुनई सिंह निवासी ग्राम मनीपुर मजरे कुसुम्भी से अत्यधिक प्रेम करती है। उसके बिना जीवन यापन कर पाना संभव नहीं है। जिस पर उसके परिवारीजनों को कोई ऐतराज नहीं है।

पीड़ित युवती।

रजामंदी से एक वर्ष पूर्व शादी तय कर दी गई थी किन्तु धन के अभाव में उसकी शादी नहीं हो पाई। पिता को समाज के कुछ लोगां ने भड़का दिया। जिस पर अब प्रेमी सुधीर सिंह से शादी नहीं करना चाहते हैं। 09 दिसंबर की शाम उसके पिता व परिवारीजनों ने उस पर अन्यत्र शादी करने का दबाव बनाया। जब इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि 25 अप्रैल को गांव के मंदिर में उसने सुधीर से शादी कर ली थी और उसी के साथ जीवन-यापन करना चाहती है। लेकिन उसके पिता समेत अन्य परिवारीजन पुलिस से सांठ-गांठ करके सुधीर व उसके परिजनों को जेल भेजने की फिराक में है। पीड़िता ने एसपी से घटना की एफआईआर दर्ज कराकर दोषीजनों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिससे उसका जीवन यापन शांतिपूर्ण व खुशहाल हो सके। 


No comments:

Post a Comment