Pages

Thursday, December 12, 2024

अग्निकांड से लाखों की गृहस्थी खाक

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव के मजरा मोहन पुरवा में बीती रात अज्ञात कारणों से बाबूलाल के घर में आग लग गई। आग की लपटें व धुआ देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

अग्निकांड का दृश्य।

बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से बाबूलाल के घर में रखा अनाज, कपड़े, कीमती सामान पूरी तरह से नष्ट हो गये। अग्निकांड से लाखों रुपये की क्षति हुई है। हालांकि, आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीणों ने मदद कर आग पर काबू पाया। घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति का संज्ञान लिया और प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।


No comments:

Post a Comment