चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशणप्पा जीएन ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में संतुष्टि समाधान दिवस पर मौजूद जन सामान्य की शिकायतों को एक-एक व्यक्तियों से सुनकर संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता से निस्तारण के निर्देश दिये। गुरुवार को डीएम ने संतुष्टि समाधान दिवस में कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर निस्तारित करे। कहा कि जनसुनवाई में जो समस्या आ रही है, उसका गुणवत्ता से निस्तारण करायें। लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि मिलनी चाहिए। जन सुनवाई दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा शाहू, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्धन मौजूद रहे।
समस्या सुनते डीएम।
एसपी ने की जनसुनवाई
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शिकायतों के जल्द निस्तारण को सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment