Pages

Monday, December 16, 2024

सिमौनीधाम भंडारे में दूसरे दिन उमड़े श्रद्धालुओं ने छका भंडारा

जलेबी, मालपुआ और पूड़ी सब्जी का वितरित किया जा रहा प्रसाद

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात, गूंजता रहा बाबा अवधूत का जयकारा

बबेरू, के एस दुबे । सिमौनी के मौनीबाबा धाम के मेले व भंडारे के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका सभी 11 काउंटरों में 5 महिला व पांच पुरुष एवं एक प्रशासन के वीआईपी पंडालों में प्रसाद श्रमदानी कार्यकर्ताओं ने ग्रहण कराया। मौनीबाबा धाम के मेले व भंडारे के दूसरे दिन आज विशाल भीड़ रही सभी काउंटरों में श्रमदानी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद जलेबी, मालपुआ, पूडी सब्जी का प्रसाद ग्रहण कराया गया। आज सभी पंडाल सुबह से देर रात तक खचाखच भरे रहे 110 फीट लंबी लेटे हनुमान जी की प्रतिमा व 85फीट शंकर जी की प्रतिमा व आनंदी की प्रतिमा भंडारे और मेले में आकर्षण के केंद्र है। मेले में बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था 300 पानी

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते महिला व पुरुष।

पीने के लिए 100 भंडारे और एक सैकड़ा बाहर स्टैंड पोस लगाए गए हैं। मेले में सभी विभागों के स्टाल लगे हैं आने जाने वाले वाहनों को मेला से दूर पार्किंग बनाई गई मधुबन में साधु संतों का जमावड़ा था चिलम और चिमटो की आवाज गूंज रही थी। पूडी बनाने में क्षेत्र की श्रमदानी महिलाएं लगाई गई थी 11 कडाइहों में पूड़ी बनाने का कार्य


चल रहा है। सब्जी कड़ाही व सब्जी बनाने का कार्य स्वामी के कार्यकर्ता दिल्ली में लगे थे। सीसीटीवी के 40 कैमरे लगे हैं। मेला परिसर में एलईडी के माध्यम से रामायण दिखाई जा रही थी व्यवस्था में सभी काउंटरों में श्रमदानी कार्यकर्ता बच्चा सिंह काजीटोला तीन पंडाल, लाला कुचेंदू , शिवनायक भिडौरा एक, मनोज भदवारी दो, अनुज एक ,प्रेम सिंह पतवनएक पंडाल, वीआई पी मनोज तिवारी लगे रहे मेले में भारी भीड़ थी जिसमें झूला सर्कस गृहस्थी के सामानों की खरीददारी की जा रही है। मौनी बाबा धाम के मधुबन में साधु संतों की अपार भीड़ रही उनके चिंमटो की आवाज मधुबन में भंडारे एवं मेल तक पहुंच रही थी साधु संतों के प्रसाद के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया था मेले में अपार भीड़ रहे लोगों ने बाहर से आए सामानों की खूब खरीदारी किया और झूला आकर्षण के केंद्र रहे।

प्रदर्शनी में खरीददारी करते लोग।

मंत्री स्वतंत्रदेव और विधायक कुलदीप भंडारे में पहुंचे

बबेरू। सिमौनीधाम भंडारे में दूसरे दिन सोमवार को सूबे के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार पहुंचे। दोनो ही जनप्रतिनिधियों ने बाबा अवधूत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद भंडारे में पहुंचकर वीवीआईपी पंडाल में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

सिमौनीधाम भंडारे में पहुंचे सूबे के जलशक्ति राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह।

हस्तशिल्प पंडाल में खरीदारों की उमरी भीड़

बबेरू। मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा आयोजित मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 30 के हस्तशिल्पी हाथ से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रहे हैं। मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में जरी वर्क, पेचवर्क, लेदर, स्टोन कार्विंग, ज्वेलरी, दरी एवं अन्य बिछावन आदि हस्तशिल्प कलाओं से सुसज्जित वस्तुएं मिल रही हैं।राष्ट्रीय पटसन बोर्ड द्वारा 25 स्टाल लगाए गए। जिसमें जुट बैग, हैंडी क्राप्ट, जुट ज्वैलरी, जूट स्लीपर,वाल हैंगिंग,होम रैंस टाइल्स,गिफ्ट एंड नौ वलतीस व अन्य लाइफ स्टाइल्स जूट प्रोडक्टस के स्टाल लगे हुए है।जिसमे लोगो ने खूब खरीदारी किया।यह जानकारी बोर्ड के सहायक निदेशक मनोज कुमार थदानी ने दिया डिस्ट्रिक्ट हैण्डलूम एक्सपो हथकरघा बुनकर ज्ञान प्रकाश ने बताया 25 दुकानें लगाई गई हैं।


No comments:

Post a Comment