Pages

Monday, December 16, 2024

डीएम-एसपी ने जांची जिला कारागार की व्यवस्थायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम-एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोमवार को डीएम ने महिला बैरक व अस्पताल वार्ड का निरीक्षण किया। डीएम ने महिला कैदियों से खानपान व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जेल अधीक्षक को निर्देशित दिये कि बच्चों को झूला व खेलने के लिए सामान दें। उन्होंने अस्पताल वार्ड का निरीक्षण कर कैदियों से स्वास्थ्य लाभ व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिया कि समय-समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि कैम्पस

 निरीक्षण में मौजूद डीएम-एसपी।

में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहें सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। डीएम ने जेल अधीक्षक से कहा कि कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार दें। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि कैंपस में कैदी जो खेलना चाहते हैं, उनको प्रोत्साहित करें। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि ठंड का मौसम है, सभी सुविधायें संबंधित कैदियों को दें। निरीक्षण दौरान जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment