Pages

Sunday, December 29, 2024

विशाल शौर्य यात्रा ने कस्बे में किया भ्रमण

बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के तहसील परिसर से बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशाल शौर्य यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए कमासिन रोड मुख्य चौराहा व बांदा रोड, तिंदवारी रोड होते हुए तहसील में समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रान्त संयोजक बजरंग दल आचार्य अजीतराज, जिलाध्यक्ष चन्द्र मोहन बेदी, पूर्व जिला मन्त्री पुष्पेन्द्र सिह,

शौर्य यात्रा में नगर भ्रमण करते विहिप व बजरंग दल पदाधिकारी।

अविनाश गुप्ता, कुलदीप शर्मा, मोहित, मुकेश गुप्ता, केपी प्रजापति, अंशुमल सुशान्त कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment