Pages

Sunday, December 29, 2024

शौर्य सभा में पदाधिकारियों से संगठित रहने का आह्वान

कालिंजर रामलीला मैदान में बजरंग दल व विहिप की हुई संयुक्त बैठक

बांदा, के एस दुबे । कालिंजर में रामलीला मैदान पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद की संयुक्त शौर्य सभा का आयोजन रविवार को हुआ। जिला संयोजक बजरंग दल केपी प्रजापति ने अध्यक्षता की। महेन्द्र कुमार शम्भू विभाग सह संयोजक बजरंग दल चित्रकूट भी मौजूद रहे। विश्व हिन्दू परिषद के नगर संयोजक सोनू चौरसिया व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पुष्पेन्द्र द्विवेदी ने आयोजन किया। सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि जितने भी धार्मिक स्थल हों, प्रत्येक

बैठक के दौरान मौजूद बजरंग दल और विहिप पदाधिकारी।

शनिवार व मंगलवार सभी कार्यकर्ता दर्शन करें और समाज के पिछड़े व्यक्तियों का सहयोग करें। एकता बनाकर चलें, समाज में अच्छे कार्य करें। कार्यक्रम में विभव श्रीवास नगर संयोजक नरैनी बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. बुद्धविलास द्विवेदी, अतुल सुल्लेरे, योगेंद्र द्विवेदी, राजेन्द्र श्रीवास, शरद तिवारी, रवि गुप्ता, अरविन्द शास्त्री, सुरेश तिवारी, दददू यादव, हर्ष पाण्डेय, राजा कुशवाहा, आशीष पाण्डेय, दीपक सोनी, शैलेश खरे, अरुण कुमार शर्मा अध्यक्ष बी पैक्स कालिंजर, सोनू पटेल आदि सभी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment