Pages

Tuesday, December 31, 2024

जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने गरीबों को वितरित किए कम्बल

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : भीषण ठंड के दृष्टिगत पहाड़ी ब्लॉक के गांव गनीवां प्रसिद्धपुर में मंगलवार को इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा गरीब जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने गांव के जरूरतमंदों, निराश्रितों, दिव्यांगों व वृद्धजनों को कम्बल वितरित कर। उन्हें शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूकत करते हुए शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने बताया संस्था द्वारा विगत 26 वर्षों से निरंतर सरकारी अथवा गैर सरकारी अनुदान के बिना सदस्यों के आपसी सहयोग से विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते है। संस्था द्वारा गनीवां-प्रसिद्धपुर के 100 जरुरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण किया गया है। उन्होंने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे स्वालंबी बने। डीआरआई के प्रधान सचिव अभय महाजन ने कहा कि


हर एक व्यक्ति को संवेदनशील होना चाहिए। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह परमार्थ का मानवीय कार्य सराहनीय और उत्तम है। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी लोग अपने आप पास और गांव की साफ सफाई का भी संकल्प ले। जिससे लोगों का बीमारियों से बचाव हो सके। शुद्ध और अच्छे वातावरण के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें और कोई भी किसी भी प्रकार का कोई नशा न करें। इस दौरान उन्होंने आम जनमानस को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर सिंह, डीआरआई के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह, भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, कुलदीप सिंह, चौकी प्रभारी यदुवीर सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, क्लब के महेन्द्र केशरवानी, डॉ श्रीराम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुनील सुहाने, राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment