चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र की कसहाई ग्राम पंचायत स्थित स्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने गौशाला में गोवंशों के लिए दी जा रही मूल सुविधाओं का जायजा लिया तथा ठंड से बचाव के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने गौशाला में भूसा व पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के साथ ही अलाव जलता हुआ पाया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित गौरक्षकों से कहा कि गौशालाओं में गोवंशों को हरा चारा भी दिया जाए। गौशालाओं से सरकारी व प्राइवेट जमीन भी टैग की जाए। जिससे कि पशुओं को हरे चारे के लिए समस्या न हो।
उन्होंने कहा कि जो भी गोवंश बीमार होते हैं, उनकों तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाएं। कहा कि गोवंशों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। शासन द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए है, उन्हें पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराएं। कहा कि ठंड के दृष्टिगत गौशालाओं में साफ-सफाई बनी रहनी चाहिए एवं ठंड से बचाने के लिए गोवंशों के स्थान को बोरों व त्रिपाल से चारों तरफ से ढक दे। इस मौके पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment