Pages

Monday, December 9, 2024

चकबन्दी कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों का रोका वेतन

चकबन्दी कार्यों की हुई समीक्षा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में  चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक में निदेशालय से चकबन्दी कार्यों की देखरेख को भेजे प्रारूप 1 व 9 से समीक्षा हुई। सोमवार को डीएम ने चकबन्दी प्रक्रियाधीन गांवों की समीक्षा में सहायक चकबन्दी अधिकारी लईक अहमद से पूंछे सवालों का सही जवाब न देने व कार्य में प्रगति न होने पर कार्यवाही को चकबन्दी आयुक्त लखनऊ को पत्र भेजने के निर्देश दिये। वहीं सहायक चकबन्दी अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव व कैलाशनाथ सिंह को चेतावनी दी। जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा 20 में लक्षित गांव महरुछ के आकार पत्र 23 त्रुटिपूर्ण तैयार करने को चकबन्दी लेखपाल संजीत कुमार को निलंबित करने के बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देश दिये। चकबन्दी कार्यों में लापरवाही करने वाले अमित

बैठक में निर्देश देते डीएम।

सिंह, मोहित कुमार, अशोक कुमार का दिसम्बर माह का वेतन रोकने के आदेश दिये। डीएम ने चकबन्दी विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि चकबन्दी कार्य समय से कराये। निदेशालय की मंशानुसार गांव में जन चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करें। तहसील मऊ समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण न होने पर सहायक चकबन्दी अधिकारी लईक अहमद, सुरेन्द्र कुमार व जगरूप वर्मा को फटकार लगायी। भविष्य में चकबन्दी कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही को चेतावनी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप संचालक चकबन्दी राजेश प्रसाद, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मनोहर लाल, चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment