Pages

Saturday, December 21, 2024

चित्रकूट जिले में अधिवक्ता संघ के प्रत्याशियों का दक्षता भाषण सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला बार एसोसिएशन के चुनाव पूर्व प्रत्याशियों का दक्षता भाषण हुआ। सभी पदों के प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने के लिए अपनी बात अपने ढंग से रखी। आज से चुनावी हलचल और तेज हो गई है। अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन कचहरी परिसर में हुआ। शनिवार को एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय एड ने कहा कि जो प्रत्याशी अधिवक्ताओं के सुख-दुख में शामिल हुआ है, उसकी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि जूनियर साथियों के बैठने के लिए चैम्बर, हर चुनावों में पुस्तकालय की घोषणा की गई, लेकिन किसी भी कार्यकाल में संचालित नहीं हो पाई, जोकि दुखद है। वर्तमान कार्यकाल में कुछ कार्यों की

बैठक में मौजूद अधिवक्तागण।

प्रशंसा भी की। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द मिश्रा ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए आने वाली कार्यकारिणी को जोर देना चाहिए, जो अधिवक्ता हित में है। जितेन्द्र उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था का मुद्दा नई कार्यकारिणी को प्रमुखता से सुचारू रुप से चलाना चाहिए। बैठक में प्रमुख रूप से कुंवर रोहित सिंह, अनिल त्रिपाठी, लक्ष्मण त्रिपाठी, देवशरण मिश्रा, अरुण टाइगर, सुरेन्द्र पयासी, लवकुश गौतम, केके मिश्रा, धर्मराज सिंह, राजेन्द्र सिंह पटेल, अनूप गुप्ता, रामआसरे विश्वकर्मा, आशीष सिंह यादव, आलोक पाण्डेय, कुशल पाण्डेय, अलौकिकानंद मिश्रा, विकास निगम, लक्ष्मण कुशवाहा, माधव विश्वकर्मा, राम सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment