Pages

Sunday, December 1, 2024

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

एचआईवी से ग्रसित लोगों से न करें भेदभाव

नरैनी, के एस दुबे । अपोलो टेलीक्लिनिक शाखा नरैनी व कौशल केन्द्र शाखा अतर्रा पैरामेडिकल साइंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा विश्व एड्स दिवस पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लाइलाज बिमारी को इलाज से बेहतर इलाज जागरुकता है कार्यक्रम समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एड्स काउंसलर शाहीन ने नरैनी परिक्षेत्र में एचआइवी पर पूरी जानकारी दी और बताया कि दोनों पक्षों में जागरुकता आवश्यक है। अभी जो पुरुष बाहर रहते है और जब वह अपने घर आते है उनके मध्य एड्स पाजटिव निकलते है आज भी शहरों की अपेक्षा गांवो में खतरा बना हुआ है गांवों में परिवार नियोजन उपकरणों के प्रयोग से बचते है उनमें जागरुकता का आभाव देखा जाता है

कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि व अन्य।

वोकेशनल डा. रमाकान्त द्विवेदी वोकेशनल इंस्टीट्यूट बताते है कि एड्स जागरुकता के लिये सभी को एकजुट होना होगा एचआईवी ग्रसित लोगों को प्यार दें उनके साथ भेद-भाव न करें क्योकि जीवन का अधिकार उनका भी है रोकथाम इलाज से बेहतर है, शर्मायें नही जागरुक बनें क्योकि खासकर तब जब किसी चीज़ का कोई इलाज न हो तब जागरुक रहना व बचना ही इलाज है करोना महामारी ने हमें बता दिया है। एचाईवी जानकारी के लिये शासन स्तर पर जागरुकता फैलाई जा रही है इसके लिये कोई भी महिला पुरुष हेल्पलाइन नम्बर 1097 में स्वास्थ्य परिचर्चा कर सकते है आइसीटीसी केन्द्रों में नि:शुल्क जांच और परामर्श प्राप्त कर सकते आज हम सबकी आवश्यकता है एड्स से बचे बचायें और खुशहाल जीवन जीने दें।


No comments:

Post a Comment