नरैनी, के एस दुबे । कालिंजर स्थित मदरसे के प्रबंधक ने रविवार को क्षेत्र के आधा सैकड़ा गरीबों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। प्रबंधक ने कहा कि ठंड के दौरान सभी गरीबों की मदद की जाएगी। कालिंजर में मदरसा इस्लामिया इमदादुल उलूम के प्रबंधक मौलाना अब्दुल समद एवं मौलाना अब्दुल सलाम जी के द्वारा कस्बे के गरीब बेसहारा बेवा महिलाओं को एक सैकड़ा लोगों को निशुल्क कंबल वितरण किया यह कंबल वितरण का कार्य प्रत्येक वर्ष मदरसे के प्रबंधक द्वारा किया जाता है जिसमें प्रत्येक वर्ष की बात इस वर्ष भी गरीब
![]() |
| गरीबों को कंबल वितरित करते प्रबंधक |
बेसहारा लोगों को कंबल का वितरण किया ताकि ठंड से बच सके कंबल वितरण के समय गांव मोहन कुशवाहा रामकेश विश्वकर्मा अच्छे लाल कुशवाहा बेवा मुन्नी, इमामन, जैनब आमना आलिया कमलेश खटीक गोरी बाई कुशवाहा सहित अन्य सैकड़ो लोगों को कमल वितरण किया गया कमल वितरण का कार्यक्रम मदरसा इस्लामिया इमदादुल उलूम कालिंजर में हुआ इस कार्यक्रम में मदरसे के उस्ताद जरूर भाई मौलाना मुदस्सिर नसीम अहमद आदि मौजूद रहे। प्रबंधक ने कहा कि हमेशा की तरह वह गरीबों की मदद करते रहेंगे।

No comments:
Post a Comment