Pages

Sunday, December 1, 2024

भव्यता के साथ मनाया गया, सांसद रमेश अवस्थी का जन्मदिन

अवध स्मृति मंच द्वारा किया गया आयोजन, हुआ कम्बल वितरण।

कानपुर, संवाददाता । अवध स्मृति संस्थान द्वारा रविवार को कानपुर के लोकप्रिय एवं यशस्वी सांसद श्री रमेश अवस्थी जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंजुला काम्प्लेक्स, आर्यनगर में सनातन विधि विधान से भव्य जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मंत्रोच्चार के साथ पंडित अमरनाथ मिश्र द्वारा सांसद जी का तिलक किया गया। अवध स्मृति संस्थान के पवन शुक्ल व प्रवीण कुमार शुक्ल ने साथियों समेत 21 किलो की पुष्प माला पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस सेवा दिवस पर सांसद रमेश अवस्थी द्वारा निर्बल वर्ग को कंबल एवं मिष्ठान वितरण किया गया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन शुक्ल, प्रवीण कुमार शुक्ल, तरुण दिवाकर, अजय गुप्ता, संतोष चौधरी, जितेंद्र अवस्थी, नीना अवस्थी, मनीष मिश्र , अमित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रशांत मिश्र, अभिनव तिवारी, राघव तिवारी, राकेश जायसवाल, गौरव द्विवेदी, मानसी बनर्जी, पुष्पक सिंह, आशीष पांडेय, नरेंद्र यादव, परमात्मा सिंह, शरद लोचन शुक्ल, निन्नी पांडेय, सार्थक सिंह, जयप्रकाश पटेल, अतुल चड्ढा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment